Heavy Rail School Holiday : भारी बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेज में छुट्टियों के घोषणा कर दी गई है।
फिलहाल मानसून का दौर शुरू है। जिसके कारण भारी बारिश हो रही है। लगातार भारी बारिश के कारण जनहानि भी हुई है। कई जगह भूस्खलन एवं नदियों मे उफान की स्थिति बनी हुई है। एवं लगातार मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है।
भारी बारिश को देखते हुए सरकार द्वारा कलेक्टर को यह आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपनी स्थिति के अनुसार जिले में छुट्टियों की घोषणा कर सकता है। तथा कई जिलों के कलेक्टर द्वारा भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील निर्णय लेते हुए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से जिलों में छुट्टियां कब-कब तक रहेंगी।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण में 13 अगस्त तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण के लिए 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके कारण छुट्टियां बढ़ भी सकती।
करौली एवं दोसा जिले में भारी बारिश के कारण जिला कलेक्टर द्वारा कल की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावना अनुसार जिले में हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
धौलपुर जिला कलेक्टर द्वारा भी समस्त गैर राजकीय एवं राजकीय विद्यालय में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जिला कलेक्टर द्वारा धौलपुर जिले में भारी बारिश के कारण आगामी आदेश तक छुट्टियों की घोषणा की गई है। लेकिन संस्था प्रधान एवं स्टाफ को विद्यालय समानुसार उपस्थित होना होगा।
इसके अलावा पहले भी कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। यानी कल 13 अगस्त को अवकाश की घोषणा की गई है। छुट्टियों का आदेश का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
Heavy Rain School Holiday Check
जैसे-जैसे जिले के बारिश के कारण छुट्टियों की घोषणा की जानकारी हमें आप प्राप्त होती है तो हम हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से शेयर करेंगे। आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
जिले के नोटिफिकेशन जानने के लिए व्हाट्सएप चैनल से जुड़े